दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए चारधाम के दर्शन

देहरादून। देवभूमि उत्तराखण्ड में तीन मई से शुरू हुई विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में 09 मई तक करीब दो लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 77,656 तीर्थयात्रियों ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। जबकि श्री गंगोत्री धाम में 49,215, श्री यमनोत्री धाम में 46,405 और श्री बदरीनाथ धाम में 30,773 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि करीब 10 लाख से अधिक ‌तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।
03 मई को श्री गंगोत्री और श्री यमनोत्री धाम के कपाट खुने के साथ ही शुरू हुई चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1364 ( अन्य राज्यों से 01351364) के माध्यम से यात्रियों को चार धाम यात्रा एवं पंजीकरण की पूर्ण जानकारी दी जा रही है तथा उनसे प्राप्त होने वाली शिकायतों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर जरूरी कार्यवाही की जा रही है।

 

 600 total views,  1 views today