-26 थानों का उच्चीकरण होना है निरीक्षक स्तरीय
-8 माह से कुंडली मारे पड़ा था पुलिस मुख्यालय
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के 26 उप निरीक्षक स्तरीय थानों को निरीक्षक स्तरीय थानों में तब्दील कराने को ’गृह विभाग द्वारा 15 नवंबर 2022, 20 दिसंबर 2022,12 अप्रैल 2023 व 16 मई 2023 के द्वारा पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन लगभग 8 महीने बीतने के उपरांत भी पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट देने की जहमत नहीं उठाई गई।
नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा सरकार एवं राजभवन से पुलिस मुख्यालय की घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता को लेकर लगातार चाबुक चलाने का काम किया गया तब जाकर लगभग आठ माह बाद 4 अगस्त 2023 को पुलिस मुख्यालय द्वारा अपर मुख्य सचिव, गृह को रिपोर्ट प्रेषित की गई। नेगी ने कहा कि प्रदेश के 160 थानों में से 1व 6 थाने उप निरीक्षक स्तरीय हैं तथा 54 थाने वर्तमान में निरीक्षक स्तरीय हैं। जनपद देहरादून व उधमसिंह नगर के 5-5, हरिद्वार के 6, चमोली, नैनीताल व जीआरपी के 2-2, चंपावत, पौड़ी व टिहरी के 1-1 थाने का उच्चीकरण होने से पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत होगी एवं अपराधों पर अंकुश लगने के साथ-साथ अवैध कारोबारियों पर भी लगाम लगेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की पदोन्नति भी हो सकेगी। मोर्चा को उम्मीद है कि शीघ्र ही उप निरीक्षक स्तरीय थानों का निरीक्षक स्तरीय अपग्रेडेशन हो सकेगा। पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह व नरेंद्र तोमर मौजूद रहे।
303 total views, 1 views today