मोरारी बापू ने पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि आत्मीय पंडित शिवकुमार शर्मा आज से स्थूल स्वरूप में हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन आपका सुक्ष्म संतूरवादन हमेशा हमारे कानों में गूंजता रहेगा। शब्द की उच्चतम समझ, सुर की अद्भुत समझ एवं वाद्य की विश्वसनीयता इन तीनों का बड़ा संगम मैंने इस उच्च कोटि के संगीत साधक में देखा है। आपकी नखशीख शालीनता को मैं नमन करता हूं। पंडित जी के निर्वाण को मेरा प्रणाम। अंतःकरण से मेरी श्रद्धांजलि। आप के पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रेषित करता हूं ।