40 कारतूसों के साथ विधायक का भाई साथी संग गिरफ्तार

-एसएसबी ने भारत- नेपाल सीमा से चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
-आरोपियों को गिरफ्तार कर एसएसबी ने बनबसा पुलिस को सौंपा
-पुलिस खंगाल रही आरोपियों का आपराधिक इतिहास

चंपावत। बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से एसएसबी ने 40 जिंता कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई बनबसा पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई है।
पकड़ा गया आरोपी भारत से नेपाल जा रहे पकड़े गए लोगों के पास से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की। इस दौरान अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) के पास से 40 बंदूक के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ कारतूस सहित बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया है। फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर चौकसी के लिए एसएसबी लगातार चेकिंग अभियान चलाते रहती है। जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके। चेकिंग के दौरान कई बार अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपी हत्थे चढ़ते हैं।

 277 total views,  1 views today