दून से लापता छात्र आर्यन भट्ट शिमला में देखा गया

देहरादून। देहरादून बंजारावाला निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर भट्ट का बेटा आर्यन भट्ट जो कि 22 फरवरी की शाम से घर से लापता है शिमला में देखे जाने की सूचना है। 17 वर्षीय आर्यन भट्ट 22 फरवरी को घर से किताब की बाइंडिंग कराने की बात कहकर घर से निकला था। आर्यन भटट की खोजबीन जारी है।