देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। देहरादून जिले के विकासखण्ड चकराता की ग्रामपंचायतों में विकास योजनाओं को शुरू करने के लिए राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त की धनराशि अवमुक्त करने के संबंध में डेरियो के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन भेजकर ए.डी.ओ. पंचायत चकराता को आदेशित करने करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों सहित देहरादून के विकासखण्ड चकराता की 73 ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष विकासखण्डों में राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त से धनराशि अवमुक्त होकर विकास योजनाओं के कार्य कुछ में चल रहे हैं, तो कुछ ग्राम पंचायतों में कार्य भी समाप्त हो चुके हैं। विकासखण्ड चकराता के लिये इन मद से धनराशि अवमुक्त न किये जाने से विकास कार्यों में बाधा आ रही है, जबकि जनहित की योजनाएं पूर्व से स्वीकृत होकर ग्राम पंचायतों के खातों में धनराशि भी पड़ी हुई है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों द्वारा विगत 27 अगस्त को शपथग्रहण करते हुए अपने ग्राम प्रधान के पद पर कार्यरत हैं। धनराशि स्वीकृत न किये जाने से ग्राम प्रधानों के खातों से धनराशि आहरित न होने से जनहित के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से अनुरोध किया है कि इन तथ्यों को दृष्टि में रखते हुए अपने स्तर से ए.डी.ओ. पंचायत चकराता को इस सम्बन्ध में आदेशित करने की मांग की है। अन्यथा विवश होकर जनप्रतिनिष्यिं को ए.डी.ओ. पंचायत के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
उधर, जिला पंचायत राज अधिकारी देहरादून ने बताया कि सोमवार से कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा किसी भी प्रधान को किसी प्रकार की समस्या आती है तो सम्पर्क कर सकते हैं।
![]()
