विकासनगर । आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को विकासनगर के एक होटल में हुआ। सम्मेलन में नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। साथ ही अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन को मजबूत कर चुनाव में भाग लेने पर चर्चा की गई।
आम आदमी पार्टी के नेता अनंतराम चैहान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई स्पष्ट सोच नहीं है। राज्य गठन के बीस साल बीत जाने के बाद भी अब तक की सरकारें कालसी को रेल मार्ग से नहीं जोड़ पाई, जबकि कालसी तक रेल पहुंचने से पछुवादून और जौनसार-बावर का चहुंमुखी विकास होगा। गलियों में खड़ंजे लगाने से विकास नहीं होता है। विकास के लिए प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए स्पष्ट सोच होनी जरूरी है। प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन के विकास से युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन पर रोक लगेगी। आदमी पार्टी की सरकार बनने पर संसाधनों का उपयोग प्रदेश की जनता के लिए किया जाएगा। इस दौरान गुलफाम, लक्ष्मीकांत गौतम, दर्शन डोभाल, अक्षय, बुलाकीवाला के प्रधान राजन, अभिषेक, कुलदीप, यश, शीला चैहान, सीमा पुंडीर, आशा, सुनैना, सविता आदि मौजूद रहे।