देहरादून : देहरादून स्थित महिला क्लब ‘सखियां’ ने आज होटल अजंता कॉन्टिनेंटल में तीज का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सीमा जैन, सचिव संगीता जैन और कोषाध्यक्ष निमिषा जैन द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रही, जिसमें पूनम जैन, भक्ति कपूर, तनीषा जैन, नीरू गुप्ता, पुष्पा कुकरेजा, नीता धवन, आंचल जैन, अमिता सिंघल, मंजू हरनाल, गीता गर्ग और कविता साहनी को तीज क्वीन के खिताब से नवाज़ा गया। नृत्य प्रतियोगिता में अमिता और अनीता को प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया जबकि अंब्रेला प्रतियोगिता में बबीता जैन विजेता रहीं। कार्यक्रम के दौरान सावन के विभिन्न लोकगीतों पर कई नृत्य प्रस्तुतियां हुईं। समारोह को चिह्नित करने के लिए अम्ब्रेला प्रतियोगिता, राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता और तीज क्वीन प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं की निर्णायकगण भरतनाट्यम मास्टर वीणा अग्रवाल, स्मृति लाल और सुनीता रस्तोगी रहीं। कार्यक्रम का संचालन सारिका जैन और अपूर्वा जैन ने किया, वहीँ संचालन सुमन जैन, सारिका जैन, मोनिका हर्ष जैन, शिखा जैन, करिश्मा जैन, मोनिका जैन और अपूर्व जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उषा बंसल, अमिता चौहान, पुष्पा कुकरेजा, मृदुला रस्तोगी, तरुना बंसल और कोमल वोहरा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।