महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को कोरोना से बचाव को मेडिकल किट प्रदान की

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज में वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्राओं को कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु एप्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के माध्यम से मेडिकल किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन व विशिष्ट अतिथि बीना जैन रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुभाष चंद्र शतपथी ने की व कार्यक्रम का संचालन एसपी सिंह ने किया। ये किट क्रिप्टो रिलीफ इंडिया के प्रोफेसर एस पी सिंह, एसपी सती, संजय, यशवंत रावत के सहयोग से प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश चंद जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन द्वारा संगठन के चेयरमैन सचिन जैन के दिशा निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन निरंतर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करती रहती हैं, जो अत्यंत सराहनीय है प्रशंसनीय है। उसमें फिर कोई भी क्षेत्र हो सभी में संगठन की अहम भूमिका देखने को मिलती है। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि बीना जैन ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जो किट आपको दी जा रही है उसका सही उपयोग होना चाहिए। अगर आप के उपयोग में यह नहीं आए तो आप अपने आसपास के लोगों को इस को दे सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन द्वारा किए गए सभी कार्यों के लिए पूर्व में दिए गए आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और वहां मौजूद छात्राओं ने विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, अरुणा चावला, संदीप जैन, हरिओम ओमी, स्कूल प्रधानाध्यापिका श्वेता सिंह, अनिल जैन आदि लोग उपस्थित रहे।