#एमडीडीए ने अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की, होटल का अवैध निर्माण किया सील

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ निरंतर रूप से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को तीन प्रकरणों में कार्रवाई की गई।
फेज 3 शांति विहार में कृष्ण कुमार द्वारा 6 से 7 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली गई थी। प्रकरण में ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। आज सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता रजनीश चैहान व सुपरवाइजर सुरेश कुमार व पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। मोहम्मद यूनुस निकट मुस्कान होटल हरिद्वार बायपास पर तृतीय तल का अवैध निर्माण कर लिया गया था। उक्त को आज प्राधिकरण टीम ने सील कर दिया। पंतजलि आश्रम विधौली में कपिल मालिक द्वारा अवैध रूप से निर्मित एक हॉस्टल बिल्डिंग को भी सील किया गया। टीम में सहायक अभियंता पंकज पाठक, अवर अभियंता विपिन सैनी, सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

 265 total views,  2 views today