देहरादून। हर्षल फाउंडेशन ने अपनी सहयोगी संस्थाआंे, वी क्लब ऑफ दून, अखिल भारतीय मारवाड़ी, दून संस्कृति के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर बालिका सुमन का विवाह अमित के साथ 16 जनवरी को इन्दिरा नगर स्थित शिव मंदिर में संपन्न कराया।
इस अवसर पर जस्टिस राजेश टण्डन, कर्नल मिन्हास, सुनील अग्रवाल, इंद्रेश गोयल, राम गोपाल, सिंधु गुप्ता, नीना, कविता अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, केएम अग्रवाल, अंकुर जैन, गौरव जैन, संतोष, दीपक गुप्ता, दीपक जैन आदि सभी ने नव विवाहित दम्पती को अपना आशीर्वाद दिया।
बालिका को घर गृहस्थी का सारा समान, डबल बेड, अलमारी, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, मिक्सी, जूसर, प्रेस, साडिया, सूट, शॉल, स्वेटर, अटैची, डिनर सेट, बर्तन, पर्स, पाजेब, आर्टिफिशल ज्वेलरी आदि सारा समान दिया गया। सभी का स्वागत रमा गोयल के द्वारा किया गया।