राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड की मासिक बैठक वीरेंद्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता तथा प्रदेश महासचिव गिरीश चंद्र भट्ट के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गोल्डन कार्ड के सम्बन्ध में जिन सदस्यों की पेंशन से मासिक अंशदान कटौती हो रही है उन्हें विकल्प देने की आवश्यकता नहीं है। यह भी निर्णय लिया गया कि जो सदस्य  अब विकल्प देंगे उनकी पेंशन से मासिक अंशदान कटौती विकल्प भरने की तिथि से की जाय।
ओ.पी.डी. तथा पैथालॉजी लैब की निशुल्क व्यवस्था की जाय। गोल्डन कार्ड की सुविधाओं के अन्तर्गत आ रही कमियों को दूर करने के लिये  गठित समिति मे सेवा निवृत्त इस संगठन के प्रतिनिधि को भी सम्मिलित किया जाय। निर्मल अस्पताल ऋषिकेश को भी गोल्डन कार्ड की निशुल्क सुविधा वाले अस्पतालों की सूचीमें सम्मिलित  किये जाने की प्रबल माँग की गयी है। वर्तमान में नामित चिकित्सालयो में गोल्डेन कार्ड धारकों को चिकित्सा सुविधा उप्लब्ध कराने हेतु अलग से काउंटर खोलने की भी माँग की गयी है। समस्त सेवारत कार्मिकों की पुरानी पेंशन लागू करने माँग की गयी। प्रदेश के समस्त विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाय। पेंशनर्स के जीवित प्रमाणपत्र की प्रक्रिया का सरलीकरण करने की माँग की गयी है। डोईवाला में उपकोषागार खोलने की प्रबल माँग की गयी है। गौ वंश की भयानक बीमारी की रोकथाम के लिये उत्तराखण्ड सरकार से युध्द स्तर पर कार्यवाही  करने की  माँग की गयी। जिन पेंशनर्स की पेंशन से अधिक अंशदान कटौती की गयी है उनको अधिक कटौती की धनराशि तत्काल वापस करने की माँग की गयी है। बैठक में वीरेन्द्र सिंह कृषाली, गिरीश चन्द्र भट्ट, रमेंद्र सिंह पुण्डीर, कुसुम लता शर्मा, हृदय राम सेमवाल, मनवीर सिंह गुसाईं,के.डी.शर्मा,यशवंत सिंह पुन्डीर, मोहन सिंह रावत,इन्द्र सिंह रावत,वी.पी.कण्डवाल,श्याम जी यादव,सुरेन्द्र सिंह रावत,के.पी. घिल्डियाल, आर. एस. विरोरिया, दिनेश चन्द्र पन्त,नवीन चन्द्र भण्डारी, जे.पी. घिल्डियाल, पूर्णा नन्द डबराल, वेद किशोर शर्मा, एस. पी. नैथानी, जय प्रकाश शर्मा, विक्रम सिंह, कली राम आदि सदस्यों ने भाग लिया।

Loading