भारी बारिश से जमीदोंज हुआ सड़क का कई हिस्सा

रूद्रप्रयाग: जिले के विकास खण्ड जखोली के भरदार क्षेत्र में धद्धी सेरा बांसी खरगेड मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें क्षेत्र का अन्य स्थानों से सम्पर्क कट गया है भारी बारिश के कारण बरसाती गाड गदेरे उफान चढ़ गया जिससे कई हेक्टेयर सिंचित भूमि बह गई वही क्षेत्र में मछली पालन एक तालाब भी बह गया है कई सिंचाई की भी क्षतिग्रस्त हो गई है,, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि उन्हें शासन प्रशासन को कई बार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया था पर शासन के उदासी रवैया के कारण आज क्षति हुई है , क्षेत्र पंचायत सदस्य भ्यूता अजय पुण्डीर का कहना है उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क परियोजना अधिकारी जखोली को कई बार क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया था पर अधिकारियों के उदासी रवैया का खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगतना को भुगतना पड़ रहा है वहीं क्षेत्र के कई युवा आज अग्निवीर भर्ती के लिए कोटद्वार जाने के लिए घर से निकले थे सड़क बंद होने से वापस लौट आए,, जिससे युवाओं के भविष्य का जिम्मेदार कौन होगा

Loading