उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

-10वीं व 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले क्लब सदस्य पत्रकारों के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा

-जन सरोकारों से जुड़ी उत्कृष्ट स्टोरी/रिपोर्ट के लिए युवा पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल की अध्यक्षता और महामंत्री ओपी बेंजवाल के संचालन में हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि इस वर्ष (2022) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले क्लब सदस्य पत्रकारों के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। एक छात्र व एक छात्रा को 10वीं और एक छात्र व एक छात्रा को 12वीं में सर्वाधिक अंक के लिए यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस तरह क्लब सदस्य पत्रकारों के उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई के कुल 12 बच्चों (6 छात्र व 6 छात्रा) को सम्मानित किया जाएगा।  बैठक में यह भी तय किया गया कि इस वर्ष जन सरोकारों से जुड़ी उत्कृष्ट स्टोरी/रिपोर्ट के लिए युवा पत्रकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। बेहतर लेखन व छायांकन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में एक-एक पुरस्कार के अलावा बेहतरीन छायाचित्र के लिए भी एक युवा फ़ोटो जर्नलिस्ट को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे संबंधित रूपरेखा व प्रविष्टि की अंतिम तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।  बैठक में यह भी तय किया गया कि क्लब की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए अगले माह भारतीय नववर्ष के अवसर पर डायरी-कम-डायरेक्टरी 2022-23 का प्रकाशन किया जाएगा, जो सभी सदस्यों के लिए बहुपयोगी होगी। इसके साथ ही क्लब भवन व अतिथि गृह का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने, पत्रकारों की पेंशन व स्वास्थ्य बीमा सम्बन्धी मामले में कार्रवाई व प्रमुख निजी अस्पतालों में क्लब सदस्यों को इलाज के लिए सभी तरह के शुल्क में छूट निर्धारित करवाने की दिशा में जरूरी प्रयास तेज करने का भी निर्णय किया गया। बैठक में क्लब के संयुक्त मंत्री व सृजन समिति के संयोजक दिनेश कुकरेती, संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संप्रेक्षक विनोद पोखरियाल, कार्यकारिणी सदस्य सोबन सिंह गुसाईं, महेश पांडे, राजकिशोर तिवारी, प्रवीण बहुगुणा, राजेश बड़थ्वाल व रामानुज मौजूद रहे। 

Loading