मनसुख भाई मांडविया ने नेताजी के मनसूबे किए चकनाचूर, नेताजी के मंच पर ही बताया मोदी धामी का गहरा रिश्ता

देहरादून। सांसद खेल महोत्सव का मंच सजा था। नेताजी ने अपनी जबरदस्त ब्रांडिंग और दिल्ली दरबार पर अपनी मजबूत पकड़ का ढोल पीटने को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया को आमंत्रित किया। इस मंच पर हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे। हालांकि शेष तीन सांसद मालारानी राज्य लक्ष्मी, अजय भट्ट, अजय टम्टा नदारद रहे। यहां तक कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी निमंत्रण नहीं दिया गया। नेताजी की चाहत थी कि सारा माहौल खुद बनाया जाए।
नेताजी की इस खुरापात को दिल्ली से आए मनसुख भाई मांडविया तत्काल भांप गए। उन्होंने भी मंच पर एक सुर से सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। दो टूक कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से तरक्की कर रहा है। मनसुख भाई यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आर्शीवाद प्राप्त है। जिस आदमी को प्रधानमंत्री मोदी का आर्शीवाद प्राप्त हो, वो ऐसे ही तरक्की की सीढ़िया चढ़ता चला जाएगा। राज्य को विकास के पथ पर आगे दौड़ाता चला जाएगा।
मनसुख भाई के ये शब्द नेताजी के कानों में चुब रहे थे। वो उस दिन को कोस रहे थे कि जब उन्होंने मनसुख भाई को मुख्य अतिथि बनाने का सोचा। मनसुख भाई ने एकबार फिर साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के बीच किस स्तर की कैमिस्ट्री है।

Loading