मंडलायुक्त ने किया विजय ज्योति मशाल का स्वागत

नैनीताल। भारत-पाक युद्ध विजय की 50वी वर्षगांठ पर निकाली गई विजय ज्योति मशाल कुमाऊॅ भ्रमण कर शनिवार को मल्लीताल डीएसए फ्लैट्स में पहुॅची। जहाॅ पर विजय ज्योति मशाल का स्वागत मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी द्वारा करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सैनिकों व वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी कुमाऊॅ रेंज अजय रौतेला व रिटायर्ड कर्नल हरीश साह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडिट, सैनिकों द्वारा रोमांचित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये साथ ही सैना के बैण्ड द्वारा प्रदर्शन कर देश प्रेम की धुन बजाकर जनता को देश भक्ति से रंग दिया। कार्यक्रम में सैना द्वारा लगायी गयी शस्त्रों की प्रदर्शदनी व विभिन्न प्रकार की दूरबीनों की जानकारी भी मण्डलायुक्त द्वारा ली गयी।कार्यक्रम में ले0क0 मनीष कुमार, एनसीसी कैडेट्स, सेना के अधिकारी आदि मौजूद थे।