जयराम आश्रम में हुआ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। जयराम आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कुंभ के अवसर पर भाग लेने पहुंचे लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला का आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज व उनके साथियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने हरिद्वार कुंभ में लोगों की भागीदारी बड़े पैमाने पर सूचित सुनिश्चित किए जाने हेतु सरकार द्वारा कोरोना की मार्गदर्शक मापदंडों को थोड़ा लोगों की सुविधा के लिए ढीला किए जाने की मांग की। कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर कोराना काल में 44 बच्चों द्वारा आत्महत्या किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज खोल दिए जाने चाहिए जिससे कि घर बैठे बच्चे जो मानसिक संताप के मरीज बनने पर लगे हैं। उनमें नई चेतना आए और वह लोग स्कूल कॉलेजों में जाकर शिक्षण के अपने कार्य की ओर ध्यान दें। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वहां मौजूद बड़ी तादाद में संतों वह अन्य लोगों से कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हरिद्वार में कुंभ बहुत ही सफल रहे और देश पर और दुनिया भर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को तमाम सुविधाएं और सम्मान मिले। उन्होंने मां गंगा को जीवनदायिनी बताते हुए कहा कि सदियों से वह भारत देश की सेवा करती रही हैं और उसको स्वच्छ रखना हम लोगों की प्राथमिक जिम्मेदारी इस मौके पर कांग्रेस नेता मकबूल कुरेशी सोनी मिश्रा समेत कई प्रमुख लोग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।