शराब की दुकान पर नियमों का उल्लंघन, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऋषिकेश। मुनि की रेती पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर अंग्रेजी शराब की दुकान के ठेकेदार समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। चेतावनी भी जारी की है कि किसी ने भी नियमों का मखौल उड़ाया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी के मुताबिक शिवपुरी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर कोरोना गाइडलाइन का न तो पालन किया जा रहा था और न ही ग्राहकों से कराया जा रहा था। दुकान पर संचालकों के मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम नहीं करने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया कि ठेकेदार अजय बेलवाल, संचालक केवल सिंह, विक्रम सिंह और गजेंद्र सिंह सभी निवासी दोगीपट्टी, टिहरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन लोगों के लिए खतरे का सबब बन रहा है। लिहाजा, एसएसपी टिहरी ने इस बात पर सख्त निर्देश जारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मास्क का नियमित इस्तेमाल और सोशल डिस्टसेंसिंग का पालन करने की अपील को फिर से दोहराया है।