विकासनगर। लायन्स क्लब यमुना वैली विकासनगर द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो प्रेम प्लाजा से शुरू होकर मंडी चैक से वापिस प्रेम प्लाजा तक हुई। इस प्रोग्राम के चेयरपर्सन डॉक्टर रोहित तोमर और डॉक्टर मुदित अग्रवाल थे। जिसमे सभी लायन्स और लायन्स वॉलंटियर ने बड चड़ कर भाग लिए और देश के प्रति अपने प्रेम को दिखाया।
इसके बाद प्राइमरी स्कूल हॉस्पिटल रोड पर ध्वजा रोपण किया गया जहा प्राइमरी स्कूल के बच्चो ने देश भक्ति गीत गाए और लायन्स क्लब यमुना वैली ने बच्चो को ड्राइंग बुक्स,ड्राइंग क्लर,और रिप्रेजेंट डिस्ट्रीब्यूटर की । क्लब के प्रेसिडेंट लॉयन यमन चैधरी , सेक्रेटरी लॉयन अभिनव अग्रवाल , जतमंेनतमत लॉयन संजय कौशिक ने कहा कि देश के प्रति यह भावना हमे देश से जोड़ती है और बच्चों के साथ इस पावन पर्व को मानना एक बहुत ही सौभाग्य है क्योंकि वही इस देश क आना वाला भविष्य है।इस प्रोग्राम के चेयरपर्सन दिनेश जायसवाल और सुबोध वर्मा ने बच्चांे को देश के प्रति संदेश दिया और अच्छे से पड़ने को कहा ताकि वो बड़े होकर इस देश का उज्ज्वल भविष्य बन सके। इस मौके पर डाक्टर एनपी राणा, डॉक्टर नरदेव शर्मा, अजीत कोचर, पंकज गौड़ ,अनुज कौशिक, डॉक्टर विनय कपिल, गगन सेठी, संदीप मोंगा, गीत सेठी, गगन दुआ, अजय गोयल ,भारत गर्ग,जावेद ,ध्यान सिंह,सागर ,साहिल,शुभम,रोहित,पंकज, जानवी ,शशि थापा, निकिता, मुस्कान आदि मौजूद रहे।