लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने किया 70 यूनिट रक्तदान 

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। कंबोज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 321सी 1 के अंतर्गत देहरादून स्थित 15 लायंस क्लबस् के पदाधिकारियों द्वारा आज आईएमए में ब्लड बैंक में 70 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान महादान शिविर का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट 327 के गवर्नर गवर्नर डॉ०अश्वनी कुमार कंबोज द्वारा किया गया। डॉ० अश्विनी कंबोज ने रक्तदान करने वाले सभी लायंस पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में उपस्थित पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन अविनाश ओबरॉय, लायन एस एम जखवाल तथा  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 22-23लायन रजनीश गोयल ने कहा कि डिस्ट्रिक के अंतर्गत रक्तदान का बहुत बड़ा कार्य लाइन पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने इस आयोजन के संयोजक लायन पी एस कालरा, लायन अनीता सिंह लायन चंद्रगुप्त विक्रम और मीडिया चेयरमैन लायन योगेश अग्रवाल आदि सभी को सुंदर स्वस्थ और सफल आयोजन की बहुत-बहुत बधाई दी। लायन रजनीश गोयल ने कहा कि वर्तमान में हमारे प्रदेश में रक्त की कमी को देखते हुए हमारे डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत देहरादून के अधिकांश लायन क्लबों द्वारा रक्तदान का यह महादान शिविर आयोजित किया गया। यह अपने आप में बहुत बड़ा सराहना कार्य है। जिससे रोगी सेवा के अंतर्गत रक्त की कमी से जूझते रोगियों के जीवन की रक्षा हो सकेगी ।शिविर के चेयरमैन पीएस कॉलरा ने कहा कि रक्तदान शिविर कल भी चलेगा। जहां 30 से 40 लायन पदाधिकारी आई एम ए ब्लड बैंक देहरादून में पहुंच कर रक्तदान करेंगे। समारोह का संचालन लायन अनीता सिंह तथा लायन चंद्रगुप्त विक्रम ने संयुक्त रूप से किया। लायन चंद्रगुप्त विक्रम ने कहा कि आज हमारे आवाहन पर 20 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक की लैंड पदाधिकारी स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। संक्षिप्त समारोह में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अवतार कृष्ण एवं लायंस के आहूजा, डिस्ट्रिक्ट केबिनेट टरेजरार लायन कल्पना सैनी लायन भजन प्रीत सिंह आदि कैबिनेट के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पधार कर सभी राजधानियों को आशीर्वाद दिया। अपने जीवन में 124 बार रक्तदान करने वाले रक्तदान महा शिविर के मीडिया चैयरमैन लायन योगेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती। 18 वर्ष की आयु से 65 वर्ष की आयु तक कोई भी पुरुष और महिला स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। जिससे चार लोगों के जीवन की रक्षा हो सकती है। रक्तदान शिविर में लायन प्रतिभा कांबोज,लायन वीके बहुगुणा, लायन आशुतोष गोयल, लायन चिराग मित्तल, लायन घनश्याम अग्रवाल, लायन दिनेश शर्मा, लायन वीं के बिष्ट, लायन जितेंद्र दंदोना आदि अनेक लायंस क्लब के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। शिविर में लायंस क्लब मोनार्क, देहरादून सिटी लायंस क्लब शुभम मुख्य लायंस क्लब लायंस क्लब ईलाइट देहरादून शिखर, लायंसस क्लब शिवालिक हिल्स, लायंस क्लब दून वैली, लायंस क्लब ग्रीन वैली, लायंस क्लब महानगर, फैंस क्लब शिवालिक ग्रीन्स तथा मुख्य लायंस का देहरादून का सक्रिय योगदान रहा।