कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को जागरूकता वाहन को रवाना किया

रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, विधायक राजेश शुक्ला एवं पुष्कर सिंह धामी, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने संयुक्त रूप से आज कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के सभी विकास खण्डों में जाकर प्रचार-प्रसार करेगा, ताकि आम जनता जागरूक होकर अपना व अपने परिवार के सदस्यों का कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वेक्सीन लगाई जा रही हैं, जो सरकारी केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी वेक्सिनेशन सेंटर पर जाकर वेक्सीन अवश्य लगायें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेश कुमार आदि उपस्थित थे।