पूर्व सीएम त्रिवेंद्र कोरोना के हालात जाने उतरे ग्राउंड जीरो पर

उत्तरकाशी। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत व पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिंह रांगड़ के पहाडों में कोरोना के हालत जानने जीरो ग्राउंड पर उतरे हंै। मंगलवार को उत्तरकाशी के भ्रमण पहुंचे पूर्व सीएम चिन्यालीसौड़ में पहुँचे भाजपा मण्डल कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। चिन्यालीसौड़ में कोविड को लेकर फीड बैक लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरकाशी पहुंचे जहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत। इस दौरान पूर्व सीएम रावत जनपद व ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी के हालात की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के निधन से विधान सभा में नेतृत्व शून्यता के कारण लोगों का हाल जानना एवं हर संभव मदद करना है। उन्होंने अपने निजी प्रयासों से जनपद को कोविड रिलेटेड मैटेरियल जिनमे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पोर्टेबल सिलेंडर जिन्हे दूर दराज गांवों में आसानी से ले जाया जा सकता है, ऑक्सीजन फ्लो मीटर,ऑक्सीजन कंडुला, पीपीई किट, सेफ्टी गाउन, पल्स ऑक्सीमीटर सहित मास्क एवं सैनिटाइजर को जिला प्रशासन एवं मेडिकल स्टाफ के सुपुर्द किया है। ताकि जहा आवश्यक हो तुरंत उपलब्ध करवाया जा सके और लोगों का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि इस कठिन समय में कोरोना की दूसरी लहर से ग्रामीण इलाकों में बिमारी बढ़ी है, लेकिन जानकारी एवं संसाधनों का अभाव है इसलिए सभी को ग्रामीण इलाकों में अपनी ताकत झोककर लोगों की मदद करनी है। थोड़ी सी सावधानी से हम उनकी जिंदगी बचा सकते। इस दौरन जिला अध्यक्ष रमेश चैहान, राज्य मंत्री महावीर रांगड, जगबीर भंडारी, हरीश डंगवाल, विजय संतरी, सुरेश चैहान, रामानंद भट्ट, जयबीर चैहान, पवन नौटियाल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विक्रम रावत, बुद्धि सिंह पंवार, मुरारी लाल भट्ट, धीरेंद्र रावत, सूरत गुसाई, लोकेंद्र बिष्ट, विजयपाल सिंह मखलोगा, प्रताप राणा, अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।