देहरादून। मनवीर कौर चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में अयोजित मानसिक अक्षम बच्चों की वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें खुशी खत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मानसिक रूप से अक्षम सशक्त स्पेशल स्कूल के बच्चों में मनवीर कौर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खुशी खत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सक्ष्म गुरुंग को दूसरा एवं विजलवान को तीसरा स्थान मिला। विजेताओं को ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर, सदस्य अनिल कुमार गुप्ता एवं अरुण ठाकुर ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर ने कहा कि मानसिक अक्षम बच्चों में भी समान्य बच्चों की तरह बहुत सी प्रतिभायें छिपी होती हैँ बस इन्हें प्लेट फार्म दे कर निखारने की जरुरत होती है ताकि ये बच्चें भी समान्य बच्चों की तरह जीवन के क्षणों का आनन्द ले सके, इसी सोच के साथ मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मानसिक अक्षम बच्चों के लिये चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से करवाया गया है, आगे भी बच्चों के मानसिक विकास के लिये ऎसे आयोजन किये जायेंगे, रमनप्रीत कौर ने नितिन, प्रेरणा रावतआदि का सहयोग के लिये धन्यवाद किया।
——————————————-