रुड़की। विधानसभा में काफी लम्बे समय से लोगों की जनसमस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था जिस को लेकर नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार शर्मा ने ढंढोरा के सहकारी समिति में एक दिवसीय बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा के सैकड़ों करीब लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी तमाम समस्याएं, क्षेत्रीय विधायक व अधिकारियों के समक्ष रखंी।
ज्यादातर समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया गया और कुछ के लिये समय भी दिया गया। इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा रुड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के अलावा ए एस डी एम भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं खानपुर विधायक उमेश शर्मा का कहना है कि लोगांे को भारी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा।
वही जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने भी बताया कि इस प्रकार के शिविरों से लोगो की समस्याआंे का जल्द निवारण हो जाता है। क्षेत्रीय जनता ने शिविर का लाभ उठाते हुए खानपुर विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि खानपुर क्षेत्र की जनता ने सही व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुना है। अब खानपुर क्षेत्र भी एक विकास मॉडल क्षेत्र बनेगा जो क्षेत्र कभी विकास से कोसों दूर था।