श्रीराम पुरम कल्याण समिति के चुनाव में केसला अध्यक्ष व पाल सचिव चुने गए

देहरादून। हरबंस कपूर स्मृति पार्क श्रीराम पुरम कॉलोनी देहरादून में श्रीराम पुरम कल्याण समिति देहरादून के आम चुनाव संपन्न हुए, जिसमें चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र चैहान द्वारा अध्यक्ष पद पर राजेन्द्र मोहन केसला, सचिव पद पर एडवोकेट के.ए. पाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता को विजय घोषित किया गया। चुनाव उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र मोहन केसला ने कॉलोनी के विकास के लिए अपनी आगामी योजनाओं को सभी कॉलोनी वासियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बबलू बंसल, विकास शर्मा, रोमा देवी, हरजीत सिंह, दीपक गुप्ता,रवि दत्त शर्मा, संजय भटनागर, विनोद सिंह, सुनील प्रताप, राघवेंद्र दीक्षित, धर्मवीर धीमान, नरेश कुमार एवं समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Loading