देहरादून। केदारनाथ यात्रियों के लिए यूकाडा ने इस बार हेली ऑपरेटर से सुरक्षा को और भी ज्यादा बेहतर करने और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किये हैं। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती श्रद्धालुओं के साथ होने वाली साइबर अपराध को रोकने की है। खास बात यह भी है कि इस बार 5ः ज्यादा किराया श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम तक हेली सेवा के जरिए जाने के लिए देना होगा। केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होती है। तीनों ही जगह से किराया बढ़ाया जाएगा। चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या बेहद ज्यादा रहती है। इस दौरान हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग करने की इच्छा रखने वालों की संख्या भी हजारों में होती है। जबकि हेलीकॉप्टर सीमित संख्या में ही यात्रियों को केदारनाथ तक ले जाने में सक्षम हैं। ऐसे में डिमांड ज्यादा और व्यवस्थाएं कम होने के कारण कई बार श्रद्धालुओं को ऑनलाइन कई गुना ज्यादा में टिकट खरीदना पड़ता है और वह साइबर क्राइम के शिकार हो जाते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए संबंधित एजेंसी कड़े नियमों के जरिए ऐसे लोगों पर निगाह रख रही है और पिछले साल कुछ लोगों की इस मामले में गिरफ्तारियां भी की गई थी।
252 total views, 1 views today