जाह्नवी जैन ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए 

देहरादून। इस वर्ष के सीबीएसई की 12  कक्षा के परीक्षा में  इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून की ह्यूमनिटीज विषय की छात्रा जाह्नवी जैन ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान विषय में अनुष्का नाहटा तथा साक्षी मुंद्रा 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम  स्थान पर रही। कॉमर्स विषय में रक्षिता अग्रवाल, अंकिता सिन्हा और ऋषिका गरोडिया ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम  स्थान प्राप्त किया।  विभिन्न विषयों में 28 छात्राओं ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। स्कूल का इस वर्ष 12 कक्षा ओवरऑल रिजल्ट  95.03 प्रतिशत रहा। इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून की प्रिंसिपल नैना ढिल्लन ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हम इनके उज्वल भविष्य  की कामना करते है और आगे भी ये इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे इसकी अपेक्षा करते है।