देहरादून। जंगम शिवालय एवं टपकेश्वर महादेव मन्दिर द्वारा हक-सच की आवाज उठाने वाले, शहीदों के सरताज, शांति के पुंज, 30 रागों मे बाणी उच्चारण करने वाले साहिब गुरु अरजन देव के शहीदी दिवस पर पलटन बाजार मन्दिर मे शीतल मीठे जल की छबील लगा कर तपती धूप में राहगीरों को पीला कर प्यास बुझाई।
इस अवसर पर महंत 108 कृष्णा गीरी के सानिध्य में दिगंबर रवि गिरी, रजत, रमन, बंटी धीमान एवं शिव भक्तों द्वारा शीतल मीठे जल की छबील लगाई। जल पिलाने की सेवा मुख्यरूप से गुरप्रीत सिंह आहलुवालिया का परिवार, अंगद सिंह आहलुवालिया, प्रीत कौर, सिमरनप्रीत कौर, रजत, चिन्मय, नमन, अभिषेक गुप्ता आदि शामिल थे।