-कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पार्क निर्माण को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
देहरादून। टिहरी जिले के मुनिकीरेती में 62 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय ईको डायवर्सिटी पार्क (पर्यावरण विविधता) विकसित किया जाएगा। ढालवाला में लगभग 50 हेक्टेयर भूमि पर पार्क बनेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
शनिवार को कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने यमुना कालोनी स्थित आवास पर ईको पार्क को लेकर वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मुनिकीरेती में अंतरराष्ट्रीय ईको पार्क बनाना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश और मुनिकीरेती में देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ढालवाला में 50 हेक्टेयर क्षेत्र में ईको पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही पार्क की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 62 करोड़ की लागत से बनने वाले इस इको पार्क का काम दो चरणों में होगा। जिसमें पहले चरण में 32 करोड़ और दूसरे चरण में 30 करोड़ के काम होंगे। ईको पार्क को सोसायटी मोड में संचालित किया जाएगा। इस पार्क के बनने से ऋषिकेश, मुनिकी रेती और तपोवन में स्थानीय पर रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस पार्क की खासियत यह होगी कि पांच साल के भीतर ही निर्माण लागत की वसूली हो सकेगी। उन्होंने मुख्य सचिव को भी ईको पार्क के लिए धनराशि की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश। बैठक में पीसीसीएफ वन राजीव भरतरी, सचिव विजय यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसके सुबुद्धि, भागीरथी वृत के वन संरक्षक धीरज पांडे, अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।