देहरादून। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड रायपुर देहरादून में आज पहला मैच सचिवालय पैंथर्स एवम सचिवालय क्लासिक के बीच खेला गया। टीम पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर कुल 150 रन बनाए। जगमोहन ने 51 रन बनाए। सचिवालय क्लासिक की तरफ से गेंदबाजी में परमजीत ने 04 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक की टीम कुल 19.5 ओवरों में 112 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। नीरज गिरी ने 20 रन बनाए। तरुण, प्रमोद, जगमोहन ने 2-2 विकेट लिए।
सचिवालय पैंथर्स ने मैच 38 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जगमोहन को दिया गया।
बलूनी ग्राउंड में आज का पहला मैच बुल्स एवम ईगल्स के बीच खेला गया। बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 162 रन बनाए। सुधांशु राणा ने तूफानी 54 बनाए। यशवंत और तेजपाल ने 2ऋ2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल्स की टीम 9 विकेट पर 116 रन ही बना सकी। देवेंद्र ने 43, भूपेंद्र ने 35 रन बनाए। नरेंद्र ने 3 और मुकेश ने 2 विकेट लिए। इस तरह बुल्स ने 46 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नरेंद्र सिंह को दिया गया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा मैच रॉयल स्ट्राइकर्स एवम ए के बीच खेला गया। रॉयल स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में कुल 116 रन बनाए। पुष्पेंद्र ने सर्वाधिक 37 और सूर्य प्रताप ने 25 रन बनाए। टिकराज ने कुल 3 विकेट और हरीश सैनी ने 2 लिए। ए ने लक्ष्य 17.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। आशुतोष ने शानदार 39 और टी एच खान ने 34 रन बनाए। विवेक नैनवाल ने 2 विकेट लिए। इस तरह ए ने मैच 06 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच टिकराज को दिया गया।
बलूनी में दूसरा मैच राइजिंग एवम डेंजर के बीच खेला गया। डेंजर ने कुल 20 ओवरों में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। फाजिल ने शानदार 46 रन बनाए। अजय, ऋषभ, शुभम, राहुल, रोहित ने 1ऋ1 विकेट लिए। राइजिंग की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट खोकर 110 रन ही बना पाए। रोहित ने 27 रन बनाए। फाजिल, राकेश जोशी और मनोज ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह डेंजर ने मैच 67 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मुहम्मद फाजिल को दिया गया।
209 total views, 2 views today