मतदान केंद्रों में मिली कमियां सुधारने के निर्देश

ऋषिकेश। भले ही अभी आगामी विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने चुनाव के मद्देनजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।
उपजिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय और तहसीलदार डा. अमृता शर्मा ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। बिजली, पानी और साफ-सफाई से लेकर दिव्यांगजनों के लिए व्यवस्था आदि इंतजामों को देखा। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरकला, रायवाला, प्रतीतनगर, साहबनगर, छिद्दरवाला, गुमानीवाला, अमितग्राम आदि क्षेत्र में सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में बने मतदान केंद्रों के दौरे के दौरान एसडीएम को कुछ मतदान केंद्रों में कमियां मिलीं। मौके पर ही उन्होंने स्कूल प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर साफ सफाई आदि कमियां सुधारने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को नए सिरे से चिह्नित कर सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन मतदान को निर्विघ्न और निष्पक्ष कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।