देहरादून। पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता विपुल जैन ने केंद्रीय बजट को उत्तराखंड वासियों के लिए उदासीन बताया है। प्रदेश का युवा प्रदेश को नए औद्योगिक पैकेज ना दिए जाने से नए रोजगार अवसर से फिर वंचित महसूस कर रहा है एवं प्राकृतिक ऊर्जा (हाइडल पॉवर जनरेशन) उत्पादन के लिए भी विशेष बजट से वंचित रखकर उत्तराखंड वासियों को सस्ती बिजली एवं कटौती मुक्त बिजली सप्लाई से वंचित रहना पड़ेगा। उत्तराखंड के वर्तमान जल विद्युत उत्पादन केंद्र नए बजट में प्रावधान ना होने से टेक्निकल अपग्रेडेशन से वंचित रहेंगे एवं बजट अभाव में नए उत्पादन ग्रह का संचालन असंभव होने से महंगी एवं बाधित बिजली सप्लाई को प्रदेश एवं जिला देहरादून वासियों को मजबूर होना पड़ेगा। यह सौतेला व्यवहार देवभूमि उत्तराखंड के साथ अन्याय है।