भारतीय जैन मिलन महिला एकता व वीतराग विज्ञान पाठशाला ने आयोजित किया कार्यक्रम

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। । भारतीय जैन मिलन महिला एकता व वीतराग विज्ञान पाठशाला के तत्वावधान में रविवार को दिगम्बर जैन धर्मशाला में वीतराग विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजपुर विधायक खजानदास, कैण्ट की विधायक सविता कपूर व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अविनाश, क्षेत्र संख्या-14 के क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव जैन, भवन के मंत्री संदीप, भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री अजय, राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चन्द्र उपस्थित रहे।


इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि आपके द्वारा निरंतर धार्मिक पाठशाला के जरिए न जाने अब तक कितने बच्चे और महिलाएं पढ़कर देश-विदेशों में ज्ञान की गंगा बहा रहे हैं। धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और धर्म को जीवित रखे हुए हैं। आपके द्वारा यह सराहनीय कार्य बहुत लंबे समय से किया जा रहा है। इस अवसर पर खजानदास, नरेश जैन, अजय ने बीना जैन द्वारा किये जा रहे कार्याे की  सराहना की और कहा कि वे इसी तरह अपनी सेवाएं देते रहंे हम सब आपके साथ हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन  व राष्ट्रीय महामंत्री अजय जैन ने सविता कपूर व खजान दास का स्वागत किया। इस अवसर पर मानवाधिकार के चेयरमैन सचिन जैन, केंद्रीय महिला संयोजिका मधु सचिन जैन भी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज के इस भौतिक युग में जैन समाज के बच्चों, महिलाओं पुरुषों तथा बुजुर्गों में भजन, नृत्य, प्रतियोगिता प्रश्न उत्तर कविताओं के माध्यम से तत्व अभ्यास की छाप छोड़ना होता है ताकि लोग इस कोरोना काल में भी स्वयं में शांति उत्पन्न कर मानसिक रोगों से दूर रहें। एकता परिवार की अध्यक्ष बीना जैन द्वारा सन् 1990 से वीतराग विज्ञान पाठशाला चलाई रही है।


कार्यक्रम का संचालन चारू शर्मा वंदना जैन ने किया। इस कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चांे द्वारा धार्मिक कविताएं नृत्य-ज्ञाता द्रष्टा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। पाठशाला के बच्चों ने अपनी मनमोहक सुन्दर प्रस्तुति दी। जिसमें ऐषणा दिशि विविधि, अंशिका, सेजल, अवनि, स्नेहा, अनन्या, आराध्या, देवीशा, तनिष्का आशिति आदि अनेक बच्चे शामिल रहे। एकता परिवार की महिलाओं ने महावीर वंदना चलो मेरे आत्म प्रदेश,, हम लाए हैं विदेह से मिलन गीत.. अनेक नृत्य प्रस्तुत किये जिनमें सुचिता, प्रीति, श्रेया, ज्योति, पूनम, सारिका, रेनू, सुनीता, हसिदा, बबीता, संध्या दीपशिखा, रचना मुख्य रही।

 1,400 total views,  1 views today