-राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में अध्यक्ष डीके कोटिया ने किया ध्वजारोहण
-गणतंत्र दिवस पर एसएचए में फहरा तिरंगा
देहरादून। राज्य स्वाथ्य प्राधिकरणः देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में आयोजित कार्यक्रम में देश के शहीदों के बलिदान को याद किया गया साथ ही संविधान में वर्णित व्यवस्थाओं को अक्षरशः पालन करने का भी संकल्प लिया गया।
ध्वजारोहण के निर्धारित समय पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने ध्वज फहरायां इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित और अदभुत दस्तावेज है। सभी को देश हित में टीम भावना के साथ कार्य करना होगा। कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कर्तव्यों के साथ ही अधिकार भी दिए गए हैं। अपने अधिकारों को कर्तव्यों का अनुपालन करते हुए हमें देश की प्रगति में सहयोग करना है। इसके बिना संविधान की अवधारणा अधूरी रह जायेगी, इस बात का ध्यान रखा जाना जरूरी है। इस मौके पर डा आनंद कुमार गोयल, डा बागेश चंद्र काला, डा अल्पना सक्सेना, ललित मोहन जुयाल, देवेंद्र सिंह चौहान, दीपक खंडूरी, पूनम चंदेल। कार्यक्रम का संचालन अतुल जोशी ने किया।