न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

डोईवाला/देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू एरा चिल्ड्रन एकेडमी खैरी डोईवाला देहरादून में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चंदेल एवं विद्यालय के प्रबंधक ममतोष गैरोला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की शिक्षिका खुशबू, सृष्टि, राशि, सिमर कौर, सोनिका भट्ट आदि उपस्थित रहे।