अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के इंदरपुर नवादा स्थित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

देहरादून। ’अखिल गढ़वाल सभा देहरादून का इंदरपुर नवादा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला के द्वारा आज नवरात्र के प्रथम दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि में सभा के मुख्य आचार्य पंडित दामोदर प्रसाद सेमवाल के मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। गढ़वाल सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना एवं महासचिव गजेंद्र भंडारी  ने लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला का आभार व्यक्त किया कि उनकी 10 लाख रुपए की विधायक निधि से 600 वर्ग फीट कक्ष का निर्माण किया गया। इसके साथ ही सभा ने अपने प्रयासों से इसमें शौचायलयों का और अन्य कक्ष का भी निर्माण किया।
लोकार्पण के पश्चात विधायक बृजभूषण गैरोला ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल गढ़वाल सभा उत्तराखंड की एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था है, जो अपने समाज, संस्कृति और धरोहर को बचाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। सभा की नेशविल्ला रोड, सॉन्ग एनक्लेव रायपुर और इंदरपुर नवादा में तीन-तीन जगह अपने समाज के लिए भवन बना रहे हैं जो की बहुत ही सकारात्मक कार्य है, आगे भी मेरे से जितना भी संभव होगा वह मैं अपनी निधि से कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र गैरोला ने कहा कि मेरे वार्ड में अखिल गढ़वाल सभा जैसी अग्रणी सामाजिक  संस्था का सामुदायिक भवन बनना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, भविष्य में  इसका सबसे ज्यादा लाभ यही के लोगों को मिलेगा. कार्यक्रम में बद्रीपुर के पार्षद वीरेंद्र वालिया, पूर्व पार्षद सुशीला रावत ने भी सभा के उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभा के वयोवृद्ध  वरिष्ठ सदस्य केपी शर्मा ने सभा के इस सुंदर समुदाय भवन के लिए सभा के सभी पदाधिकारी को बधाई दी और इस अवसर पर घ्50000 की सहयोग राशि सभा के फर्नीचर के लिए दी। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट सह सचिव संतोष गैरोला, संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, प्रवक्ता अजय जोशी, महिला कल्याण सचिव एवं सुप्रसिद्ध लोक गायिका संगीता ढौंडियाल, पद्मश्री बसंती बिष्ट, इरा कुकरेती, उषा भट्ट, पंचम सिंह बिष्ट, कैलाश राम तिवारी, वीरेंद्र असवाल, मोहन सिंह भंडारी, नथा सिंह पंवार, दयाराम सेमवाल, द्वारिका बिष्ट, मुकेश सुन्द्रियाल, एम एस असवाल, एस एन चंदोला, कैलाश रमोला, दौलत सिंह कंडारी, जयपाल सिंह बर्थवाल, हेमलता नेगी, पूरन सिंह लिंगवाल, सुजान सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे।

Loading