मसूरी विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी संजय मल्ल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

देहरादून। सपा के संजय मल्ल ने डॉ गोपाल 49 ए न्यू कैंट रोड सालावाला पुल के पास मेन रोड मे अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, मुख्य प्रवक्ता सुभाष पवार, अतुल शर्मा, श्रम सभा प्रदेश अध्यक्ष राजेश रावत, अखिलेश यादव, रमाकांत यादव,आशीष ठाकुर, अरविंद गौतम, प्रज्ज्वल छेत्री, शीतल मल्ल, सरिता मल्ल,कला देवी छेत्री,रीना छेत्री, जूनेलि गौतम, समृधि मल्ल, नीलम घर्ति, देवाशीष घर्ति आदि उपस्थित रहे। सपा उत्तराखंड मंे मजबूत तीसरे विकल्प के तोर मे उभर रही है। युवा पीढ़ी को रोजगार, पलायन रोकने को पहाड़ मे छोटे उद्योग, मेहगाई रोकेंगे ताकि गरीब का चूला जल सके, पर्यटक उद्योग को बढ़ावा, आम आदमी के बेहतर सुलभ शिक्षा और स्वस्थ व्यवस्था ,भस्टाचार मुक्त सामाजिक न्याय व्यवस्था के लिए कार्य करेंगे।

Loading