देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड काॅल सेन्टर पर जो विभिन्न सहायता यथा सैम्पलिंग, एम्बुलेंस, होम आयशोलेशन किट, बैड आदि के लिए जिन व्यक्तियों की काॅल प्राप्त हो रही है, उनसे रैण्डमली काॅल कर यह जानकारी भी प्राप्त कर ली जाए कि उनको सहायता प्राप्त हुई अथवा नहीं। उन्होेंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए होम सैम्पलिंग कलैक्शन हेतु जिन व्यक्तियों की काॅल प्राप्त हो रही हैं पर लैब्स वाले सैम्पल प्राप्त कर करने जा रहे हैं या नही इसकी भी जानकारी सम्बन्धित से प्राप्त कर ली जाए यदि कोई लैब्स ऐसा नही कर रही है तो सम्बन्धित को चेतावनी देते हुए निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही की जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सैम्पलिंग बढाई जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैम्पलिंग कार्यों में तेजी लाई जाए तथा एन्टीजन टैस्ट बनाए। उन्होेंने कहा कि चकराता, कालसी, साहिया क्षेत्र के जिन गावों में संक्रमित व्यक्ति चिहिन्त हो रहे का वृहद्ध स्तर पर सैम्पल करवाकर सक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित कर पृथककर किया जाए, जिससे सक्रमण को फैलने से रोका जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सैम्पलिंग का मैकेनिज्म ठीक प्रकार से किया जाए तथा अनावश्यक औपचारिकताओं से बचें ताकि सैम्पल रिपोर्ट समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लैब्स निर्धारित समय में सैम्पल की पोर्टल पर एन्ट्री अद्यतन करें निर्धारित समय में एन्ट्री ना करने अथवा एन्ट्री लम्बित रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमम ले लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए आइवरमैक्टिन दवाए वितरण हेतु दी जाए तथा आंगबाड़ी कार्यकर्तियों के माध्यम से आईवरमैक्टिन दवाईयां घर-घर वितरित करवाई जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए गए कन्टेनमेंट जोन विशेष नजर रखते हुए निर्धारित मानकों का पालन करवाएं तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति अन्य क्षेत्रों में आवागमन ना करें। उन्होंने कहा कि कान्टेक्ट टेªसिंग, प्रभावी सर्विलांस के साथ ही सैम्पलिंग बढाई जाए तथा संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप कन्टेंनमेंट जोन बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है उनको होमआयशोलेशन किट मिल जाए। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से अनुरोध किया आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए बाजारों में आने पर मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक ना घूमें तथा यदि किसी व्यक्ति में लक्षण प्रतीत हो रहें है तो चिकित्सकों से परामर्श लें। जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कोषागार कर्मचारियों का टीकाकरण हेतु कैम्प लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हर्रावाला आयुर्वेदिक चिकित्सा को कोविड केयर सेन्टर बनाने हेतु निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए।