पौने 5 साल में भाजपा ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कियाः नवीन जोशी

देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी व पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि 13 तारीख प्रातः 11 बजे राजेंद्र नगर में एक विशाल कांग्रेस पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय नेता प्रकाश जोशी समेत अन्य नेतागण उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि मेरा बूत मेरा गौरव गौरव अभियान की शुरुआत यहां कैंट विधानसभा में की जा रही है और पूरी विधानसभा में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने जो देश और प्रदेश की स्थिति कर दी है वह किसी से छुपी हुई नहीं है महंगाई चरम पर है। बेरोजगार धक्के खा रहे हैं किसान आंदोलन कर रहे हैं महिलाएं सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं और समाज के अन्य वर्ग भी इस सरकार से प्रताड़ित है आज हमें एकजुट होकर भाजपा की इन दोगली नीतियों का जवाब देना है और पौने 5 साल में जो भाजपा ने प्रदेश का बेड़ा गर्क किया है वह जनता के सामने लाकर रखना है ताकि आने वाले समय में इस भाजपा को जनता उचित सबक सिखाएं और सत्ता विहीन कर दे स इन्होंने रोजगार के जो बड़े-बड़े वादे किए थे वह सारे धराशाई हो गए हैं आज तक यह लाग यह नहीं बता पाए कि कितने लोगों को इन्होंने 5 साल में रोजगार दिया है इनकी कथनी करनी में जमीन आसमान का फर्क है आने वाले समय में भाजपा को जनता के बीच में जाकर जवाब देना पड़ेगा स कांग्रेस पार्टी भाजपा की इन जुमलो और दोगले चेहरे को जनता के सामने रखेगी इसी कड़ी में 13 तारीख को मेरा  मेरा गौरव कार्यक्रम कैंट विधानसभा के अंतर्गत राजेंद्र नगर में आयोजित किया जा रहा है।
पूर्व राज्यमंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि भाजपा ने एक ही उत्कृष्ट कार्य पूरे 5 साल में किया है कि 3 -3 मुख्यमंत्री इस छोटे से प्रदेश को दिए हैं।  केवल और केवल अपने नेताओं को रोजगार दिया है आमजन कान से कोई दूर दूर तक वास्ता नहीं है जनता आज भी सड़कों पर धक्के खाने को मजबूर हैं राशन की बात करें तो गरीब आदमी के पेट पर सीधा लात मारने का कार्य यह सरकार कर रही है केंद्र सरकार ने जो राशन नवंबर से बंद कर दिया है उसको कम से कम अभी 6 माह तक और जनता को मिलना चाहिए था परंतु यह जनविरोधी सरकार लोगों के मुंह का निवाला छीनने में लगी हुई है दूसरा जो एपीएल कार्ड धारकों को ढाई किलो चावल और 5 किलो गेहूं दे रहे हैं वह नाकाफी है क्या एक परिवार का पेट साडे 7 किलो अनाज में पल जाएगा इसका जवाब भाजपा की सरकार को देना चाहिए। अब अब समय आ गया है कि इस जनविरोधी और गरीब मजदूर किसान बेरोजगार महिला विरोधी सरकार की विदाई हो जानी चाहिए स पत्रकार वार्ता में ट्विंकल अरोड़ा अनुराग चकोतरा मनीष जोशी आदि उपस्थित थे।