आईआईटी जोधपुर 4 साल के दो बी.एस. प्रोग्राम लॉन्च कर विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करेगा

-रसायन विज्ञान और भौतिकी में शुरू किए जाएंगे नए बी.एस. प्रोग्राम

देहरादून, गढ़ संवेदना संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर आधुनिक प्रौद्योगिकियांे की जरूरत और बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चार वर्षीय बी.एस. प्रोग्राम शुरू करेगा। रसायन विज्ञान और भौतिकी में विशेषज्ञता के साथ ये प्रोग्राम इंजीनियरिंग से जुड़े हैं। संस्थान के नए प्रोग्राम आज की वैश्विक मांग पूरी करेंगे। पहले वर्ष मौलिक विज्ञान और इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी। दूसरे और तीसरे वर्ष विद्यार्थी अपने प्रोग्राम के तहत रसायन विज्ञान और भौतिकी की अत्याधुनिक अवधारणाओं पर व्यापक सैद्धांतिक और प्रायोगिक कोर्स करेंगे और अंतिम वर्ष विद्यार्थियों को विज्ञान के अत्याधुनिक पहलुओं में विशेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा।
आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चैधरी ने 4 साल के नए बी.एस. प्रोग्राम के अभूतपूर्व पहलुओं को सामने रखते हुए कहा, ‘‘मौलिक विज्ञान के शोध से प्रौद्योगिकी का दायरा बढ़ रहा है। विज्ञान आज प्रौद्योगिकी में इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है जिसके कई उदाहरण हैं जैसे क्वांटम टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबल मटीरियल, टेराहर्ट्ज टेक्नोलॉजी, जीन थेरेपी और ग्रीन एनर्जी आदि। इसलिए मौलिक विज्ञान के प्रोग्राम पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है ताकि वे उभरती प्रौद्योगिकियों को मजबूत आधार दें।

रसायन में विज्ञान स्नातक (बी.एस.)

रसायन में विज्ञान स्नातक प्रोग्राम मौजूदा रुझानों के मद्देनजर तैयार किया गया है। इसका लक्ष्य विज्ञान के आधार पर इंजीनियरिंग में इनोवेशन को बढ़ावा देना है। स्नातक के विद्यार्थियों के लिए विकसित यह प्रोग्राम उन्हें फार्मास्यूटिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, मटीरियल्स और डिवाइस, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान के व्यापक व्यावहारिक उपयोग का अवसर देगा। विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश मेत्रे ने रसायन विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ चार साल के बी.एस. प्रोग्राम की विशेषताएं बताते हुए कहा, ‘‘रसायन विज्ञान में इंजीनियरिंग से जुड़ा यह चार वर्षीय बीएस प्रोग्राम रसायन विज्ञान का संपूर्ण मौलिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है जिसमें विशेषज्ञता और परस्पर संबद्ध विषय भी शामिल हैं।
भौतिकी में विज्ञान स्नातक (बी.एस.)

आईआईटी जोधपुर ने भौतिकी में विज्ञान स्नातक (बी.एस.) प्रोग्राम शुरू किया है जिसका उद्देश्य सिद्धांत, कम्प्युटेशन और व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से परस्पर जुड़े विषयों की समझ विकसित करने के साथ मौलिक और व्यावहारिक भौतिकी में सैद्धांतिक आधार और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है। भौतिकी में बी.एस. प्रोग्राम की खास खूबियां बताते हुए विभाग प्रमुख प्रो आशुतोष आलोक ने कहा, ‘‘प्रोग्राम का उद्देश्य भौतिकी की मौलिक और व्यावहारिक अवधारणाओं का बुनियादी आधार प्रदान करना है ताकि विद्यार्थी भौतिकी से विकसित हो रही प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्टता प्राप्त करें। .

.

Loading