कार्मिकों की पदोन्नति एवं रिक्त पदों को भरने को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक

-भंडारागार निगम के 50 फीसदी रिक्त पदों एवं पदोन्नति का है मामला

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सचिव, सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर उत्तराखंड राज्य  भंडारागार निगम के कार्मिकों की पदोन्नति एवं रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु ज्ञापन सौंपा। पुरुषोत्तम ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के ढांचे में 121 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इन पदों के सापेक्ष मात्र 61  कार्मिक ही कार्यरत हैं यानी 59 पद रिक्त चले आ रहे हैं द्य उक्त रिक्त पदों में भंडार सहायक  11, भंडार अधीक्षक 5, सहायक लेखाकार 2, प्राविधिक अधिकारी 3,  प्राविधिक सहायक 4, भंडार पाल 2, कनिष्ठ सहायक 5, डस्टिंग  ऑपरेटर 5, अनुसेवक चैकीदार 8, लेखाकार 2, कंप्यूटर ऑपरेटर 3 आदि कई अन्य पद रिक्त चले आ रहे हैं द्य रिक्त पदों पर पदोन्नति न होने के चलते कार्मिकों को पदोन्नति लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर रिक्त पदों पर पदोन्नति हो जाती है तो उक्त रिक्तियों के स्थान पर नई भर्ती से बेरोजगारों को मौका मिल सकता है।

 

Loading