देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र कुमार पोखरियाल के संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में हुई। बैठक में अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि सरकार यदि सितम्बर 2023 तक गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं करती है तो संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने कहा कि पेंशनरों की गोल्डन कार्ड के समाधान में सरकार की अनदेखी करने पर प्रदेश संगठन द्वारा आन्दोलन की रणनीति पर विचार -विमर्श कर आन्दोलन की अग्रिम रणनीति तय की गयी।
उन्हांेने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा प्रायोजित बैठक 15 सितम्बर 2023 को अपराह्न 2.30 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश नगर पालिका नम्बर एक कोतवाली के सामने होनी निश्चित हुई है। इस बैठक में शाखा ऋषिकेश, ऋषिकेश ग्रामीण एवं मुनिकीरेती-ढालवाला तीनों शाखाओं के अधिक से अधिक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।बैठक मे नये सदस्यों भगवान सिंह सुरियाल एवं बबीता सोवंशी द्वारा संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर संगठन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में शीला रतूडी,महालक्ष्मी बिजल्वाण,बबीता सोवंशी,मधु कोठारी,राम मोहन नौटियाल, खुशहाल सिह राणा,विजेंद्र सिंह रावत,राजेन्द्र सिंहभण्डारी,हँसलाल असवाल,गोपालदत्त खंडूडी, शंकरदत्तपैन्यूली,विजेंद्र कुमार पाण्डेय,जयपाल सिंह नेगी, पी.डी.डिमरी,चंदनसिंह बिष्ट,राम प्रसाद रयाल जगमोहन थलवाल, अब्बलसिंहचौहान,गोरासिंह पोखरियाल,पुरुषोत्तमथपलियाल,कु
176 total views, 1 views today