आईडीएमए द्वारा “इंडियन फार्मा-ग्लोबल हेल्थ केयर” समारोह का 14-15 अप्रैल को आयोजन

हरिद्वार: इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आईडीएमए),14-15 अप्रैल, 2022 को अपनी 60वें वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। जिसकी थीम ‘इंडियन फार्मा – ग्लोबल हेल्थकेयर’ रखी गयी है, जिसका सन्देश है कि इतिहास का एक हिस्सा बनते हुए वर्तमान का आनंद लें और भविष्य में प्रगति करें।

स्वागत नोट के साथ महासचिव पटेल – आईडीएमए, भरत शाह, अध्यक्ष – आईडीएमए डायमंड जुबली आयोजन समिति, महेश दोशी, तत्काल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष – आईडीएमए, डॉ. विरांची शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष – आईडीएमए कार्यक्रम की शुरुवात करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा किया जायेगा । भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग के प्रयासों को प्रदर्शित करते हुए, 25 से अधिक वक्ताओं, प्रमोटर नेताओं, सी-सूट पेशेवरों और उद्योग से जुड़े निवेशकों के साथ उनके नेटवर्क के विचारों और अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान पर चर्चा की जाएगी । पैनल चर्चा का आधार ‘वैश्विक वैक्सीन विकास में इसकी भूमिका’ ‘द फार्मा इंडस्ट्री: पाइवोटिंग फॉर टुमॉरो’, ‘प्राइवेट इक्विटी: फ्यूलिंग ग्रोथ इन फार्मा एसएमई’ और ‘डिसरप्शन: एन्हांसिंग वैल्यू टू मैन्युफैक्चरिंग टू कंज्यूमर’ और ‘इन्फ्लेक्शन पॉइंट: पोजिशनिंग इंडिया’ तक ग्लोबल एपीआई हब के रूप में फैली हुई है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आईडीएमए के 60वें वर्ष के वार्षिक प्रकाशन 2022 का विमोचन, आईडीएमए डायमंड जुबली कोर टीम का अभिनंदन और विभिन्न महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित पुरस्कारों की प्रस्तुति इस आयोजन के मुख्य आकर्षक केंद्र होंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ. विरांची शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आईडीएमए और उद्यमियों के लिए प्रबंधन युक्तियाँ और डॉ ज्ञानवत्सल स्वामी लाइफ कोच और प्रख्यात अध्यक्ष द्वारा प्राचीन ग्रंथों से प्रेरणा के स्वागत को लेकर भाषण दिया जायेगा। मुख्य अतिथि पीयूष गोयल, माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री समापन भाषण देंगे। मेहुल शाह,महासचिव – आईडीएमए द्वारा डायमंड जुबली समारोह का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया जायेगा।

 440 total views,  1 views today