मानवाधिकार संगठन ने राजेश टंडन को संस्कृत विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में सदस्य नामित किए जाने का स्वागत किया

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा मसूरी रोड स्थित पुरुकुल हेरिटेज ग्रीन में राजेश टंडन (से०नि०) पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड को राज्यपाल कुलाधिपति (उत्तराखंड) की ओर से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् में 02 वर्षों के लिए सदस्य के रूप में नामित किये जाने पर उनको उनके आवास पर संगठन द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर सचिन जैन समेत सभी ने उनको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यह सम्मान आपका नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का है और मानवाधिकार के सभी सदस्य अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर पूर्व न्यायमूर्ति राजेश टंडन ने कहा कि मैं आपका धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं जो समय-समय पर मेरा प्रोत्साहन बढ़ाते हैं और मुझे नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। मैं आज तक जिस भी मुकाम पर पहुंचा मानवाधिकार संगठन हमेशा मेरे साथ खड़ा पाया। यह संगठन मेरा परिवार है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, राष्ट्रीय सलाहकार सुनील अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष रेखा निगम, प्रदेश महासचिव एसपी सिंह, वरिष्ठ समाज सेवक सचिन गुप्ता, शशि टंडन आदि मौजूद रहे।

Loading