मानवाधिकार संगठन ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की

देहरादून। मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण पर विधानसभा में दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर बिहार के मुख्यमंत्री पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा की जिम्मेदारी वाले पद पर बैठे ऐसे शख्स ने महिलाओं के ऊपर बेहद अश्लील टिप्पणी की है मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन इसकी कड़ी निंदा है।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वह सीएम पद संभालने योग्य नहीं रह गए हैं उन्हें तुरंत राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए उनके शब्दों से बिहार शर्मसार हुआ है।
घमंडिया गठबंधन के नेता ने विधानसभा में मां बहनों की मौजूदगी में ऐसी भद्दी बातें की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती उन्हें शर्म भी नहीं आई कि हम अपने मां बहनों के लिए इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं व बेज्जती कर रहे हैं। ऐसे लोग मां बहनों के सम्मान क्या करेंगे..जो व्यक्ति मां बहन का सम्मान नहीं कर सकता वह क्या देश चलाएगा प्रदेश चलाएगा और क्या खुद चल पाएगा।

 235 total views,  1 views today