
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के तत्वावधान में मसूरी रोड स्थित पुरुकुल ग्रीन हेरिटेज में जस्टिस राजेश टंडन के निवास पर कार्यशाला व पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन व पदमश्री डॉक्टर बीकेएस संजय रहे। उनके कर कमलों से सभी पदाधिकारियों को संगठन के पहचान पत्र दिए गए।

इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि मैं संगठन को अपनी सेवाएं दे रहे सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं। वह तन मन धन से इसको अग्रसर करने का कार्य करेंगे और पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। इस अवसर पर पदमश्री डॉ बी.के.एस. संजय ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी कारण से जुड़ता है जिसमें समाज में अपनी सेवाएं देता है और जिसके कारण उसको कई उपलब्धियां हासिल होती हैं हमें विचार करना चाहिए कि हम किस तरह की सेवाएं देकर समाज को उच्च स्तरीय स्थान पर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु सचिन जैन ने किया। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि सब अपने अपने स्तर से अगर कार्य करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से कोई भी समस्या पल भर में निवारण कर दी जाएगी। इस अवसर पर कुलदीप विनायक, लच्छू गुप्ता, पीयूष जैन, डॉक्टर दिनेश शर्मा, विशंभर नाथ बजाज, रेखा निगम, गीता वर्मा, रचना जैन, बबीता आनंद, बीना जैन, सुकुमाल जैन, अनिल वर्मा, मेजर प्रेमलता वर्मा, संदीप जैन, पुनीत बग्गा, सोनिया रावत, सुनीता रावत, शब्दावली भारद्वाज, सुनील अग्रवाल, हिमांशु भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।
![]()
