मानवाधिकार संगठन ने बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा द्रोणपुरी स्थित साधुराम स्कूल में वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए एग्जाम बोर्ड लेखन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप सभी स्कूल से पढ़ लिखकर उच्च स्तरीय पदों पर नियुक्त हो और आपका परिचय उज्जवल हो ऐसी कामना करता हूं। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि हर जरूरत मंद की सहायता करना उसके भविष्य को  सवारना उसके सर्वांगीण विकास में ये संस्था का मुख्य उद्देश्य है । इस मुहिम पर संस्था निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और करती रहेगी। इस अवसर पर पार्षद रजनी देवी ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार और धन्यवाद किया कि उनके द्वारा सराहनीय कार्य यह जा रहे हैं जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक जी सोनू कुमार बाबू राम जी शिक्षक गण मौजूद रहे।