मानवाधिकार संगठन ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा मित्रलोक स्थित टर्निंग प्वाइंट स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संगठन द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस राजेश टंडन, विशिष्ट अतिथि एसोसिएट डीन निधि बेलवाल रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता अध्यक्ष सचिन जैन ने की। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कला प्रतियोगिता (कनिष्क वर्ग) में वंश रावत प्रथम, जीविका मौर्य द्वितीय, मान्यता नेगी तृतीय रही। कला प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग) में अदिति कोठारी प्रथम, निहारिका द्वितीय, इकरा तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में आरती चैधरी प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय, सृष्टि रावत तृतीय रहीं। क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता में वेस्ट’मटेरियल में कनिष्क वर्ग में आदर्श प्रथम, पूर्णिमा सचदेवा द्वितीय व विहान त्यागी तृतीय स्थान पर रहे।
वरिष्ठ वर्ग में आशी गोदियाल प्रथम, दिया भट्ट द्वितीय व अर्चित चैधरी तृतीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अंश सिंह प्रथम, काव्य श्रीवास्तव द्वितीय व सक्षम बेलवाल तृतीय रहे। प्रतियोगिता में विशेष योगदान के लिए प्रेरणा गुप्ता एवं साक्षी बेलवाल को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। कार्यक्रम में पंडित सुभाष चंद्र शतपथी, अधिवक्ता सुनीता राजकुमार तिवारी, संदीप जैन रामपुर वाले रावत, सुनील अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अरविंद मित्तल, रामकुमार गुप्ता, टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल की  प्रधानाचार्या श्री’मति सारिका चैधरी एवम् अध्यापिकाएं जीनत और रूबी उपस्थित रही।

 110 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *