देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विजय पार्क एक्सटेंशन नंबर 11 में सेवा भारती महानगर देहरादून द्वारा संचालित वीर सावरकर बाल संस्कार केंद्र में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को संगठन द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही कुछ बच्चों को ट्रैक सूट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचित जैन (डायरेक्टर आईटीएम) एवम मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी कोच प्रसून कुमार महर्षि एवं नलिनी महर्षि रही।
इस अवसर पर संचित जैन ने कहा कि संगठन बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रहा है जो निम्न वर्ग के बच्चों को ट्रैक सूट और मानसिक विकास के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है जिससे उनका भविष्य और उज्जवल होगा। इस अवसर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने सभी दानदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब कार्य हम सभी दानदाताओं के सहयोग से संभव कर पाते हैं और हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमें भगवान ने यह सब करने का मौका दिया। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में गणेश कुमार मनीष कुमार वैष्णवी कुमारी सूरज कुमार इशू कुमारी प्रिया चैधरी आशुतोष कुमार अंशु कुमार शामिल हैं। इस अवसर की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि वह सभी दानदाताओं का लोगों का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं जिसमें सभी का सहयोग हमें निरंतर प्राप्त होता रहता है। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिओम ओमी पूनम मसीह विशंभर नाथ बजाज अब्बास रेखा रावत विद्यावती सरस्वती आदि लोग मौजूद रहे।