होटल को बनाया पेड जिला कोविड केयर सेंटर

देहरादून। देहरादून प्रशासन ने राजपुर रोड स्थित होटल सॉलिटेयर एक्सप्रेस को अधिग्रहित कर लिया। यहां जिला कोविड केयर (डीसीसीसी) सेंटर बनाया गया है। अब यहां रखे जाने वाले लोगों को प्रति व्यत्ति दो हजार रुपये के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। होटल की ओर से इस राशि में नाश्ता, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी।